धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर के पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार की सुबह एक दुर्घटना हो गई. करंट लगने से कंपनी में काम करने वाले पवन कुमार मिश्र की मौत हो गई. उसके बाद तो फैक्ट्री में हंगामा मच गया. भाजपा के प्रदेश के कार्य समिति सदस्य रमेश कुमार राही के नेतृत्व में कारखाने का घेराव कर दिया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. मजदूर भी आक्रोशित हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें समझाया और उन्हें शांत रहने की सलाह दी. काफी हो हल्ला के बाद मैनेजर ने कोलकाता स्थित कंपनी के मालिक से मोबाइल पर बातचीत करवाई. वार्ता के बाद कंपनी ने मृतक की पत्नी के बैंक खाते में 11 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया. मृतक चिरागोडा , जागृति मंदिर के पास का रहने वाला था.
सुबह 6.30 के लगभग घटी घटना
मृतक पवन अन्य दिनों की तरह प्रातः 6.30 बजे कंपनी पहुंच कर चेंजिंग रूम में कपड़ा बदल रहा था. इसी दौरान कपड़े को जैसे ही लोहे के बने हुक में टांगने गया कि करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही पवन मूर्छित होकर गिर गया. आरोप है कि पवन को मूर्छित देख कंपनी के सप्लायर व कुछ कर्मियों ने हार्ट अटैक की बात कह कर उसे आनन- फानन में असर्फी अस्पताल, धनबाद पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार को भी हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना दी गई. इससे कर्मी व परिजन आक्रोशित होकर कंपनी गेट को जाम कर दिया. मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत तरुणी गांव का रहने वाला था. परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वार्ता के बाद गोविंदपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो