गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना अंतर्गत बंशीधर मोहल्ले में एक विवाहिता की रहस्यमय मौत पर बवाल खड़ा हो गया और मारपीट भी हुई. विवाहिता के मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए पति, सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता की मौत
गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना अंतर्गत बंशीधर मोहल्ले में कविता देवी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. उसकी उम्र 30 वर्ष थी. 2018 में उसकी शादी मनीष राम से हुई थी. विवाहिता के मायके वालों को उसके ससुराल के लोगों ने तबीयत खराब होने की सूचना दी. मृतिका कविता देवी के पिता राजेंद्र राम के अनुसार मनीष और कविता से दो बच्चे भी हैं.
ससुराल वालों की ओर से विवाहिता के साथ अक्सर होती थी मारपीट
विवाहिता के पिता राजेंद्र राम का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को अक्सर मारा-पीटा करते थे. उसकी हत्या गला दबाकर की गई है डंडे और रस्सी से गला दबाकर पति और ससुराल के अन्य सदस्य ने कर दी है. जब वे लोग अपने गांव धुरकी थाना के खाला गांव से अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था पास में टूटी हुई चूड़ियां थीं.
मृतिका के पिता ने सुसरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
कविता के गांव में जब इसकी सूचना पहुंची तो वहां से दर्जनों की संख्या में गांव वाले उसके ससुराल पहुंचे और वहां कविता के ससुराल वालों के साथ मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पाकर थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कविता के परिजनों के लिखित आवेदन पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है. मृतका का पति फरार है.