रांची(RANCHI): विधानसभा बजट सत्र का आज 11 वां दिन है.सदन की कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. सदन के बाहर विपक्षी दल के विधायक हाथों में तख्ती लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान राजीव अरुण एक्का, 1932, हजारीबाग मंगला जुलूस के दौरान दर्ज हुए FIR सहित अन्य मुद्दे पर हंगामा किया.
पूरा पुलिस महकमा सरकार के इशारे पर कर रहा काम
इस दौरान भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जुलूस शान्ति पूर्ण निकाला गया था. इसके बावजूद पांच हजार लोगों पर 107 और 9 लोगों पर अन्य मुकदमे दर्ज किया गया है.आखिर क्या इस राज्य में किसी को जुलूस निकालने पर जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिले थे लेकिन उनका भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया. यह सरकार हिन्दू विरोधी है. हिन्दू के पर्व में ये लोग बिल से बाहर निकल कर उसे भांग करने में लग जाते है. जुलूस में DJ निकालने पर बैन है,यह क्यों जबकि हाई कोर्ट ने रात दस के बाद DJ बजाने की अनुमति दी है. यह सरकार के इशारे पर पूरे पुलिस और प्रशासनिक महकमा काम कर रहा है.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का काम किया है. हम झारखंड के लोगों के हित के बारे में सोचते हैं.अगर भाजपा के लोग झारखंड के लोगों का भला करना चाहते हैं तो सरकार को सपोर्ट करें. यहां के युवाओं की चिंता सरकार को है.
वहीं राजीव अरुण एक्का के मामले पर विपक्ष दल के लोगों के सवाल पर कहा कि इस मामले में CBI जांच होगी तो पिछली सरकार में इसके घोटाले खुलेंगे.उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में क्या कुछ नहीं हुआ है.
मिथलेश ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के आरोप को हमलोग मज़ा में लेते हैं.ये लोग कुछ भी आरोप लगाते रहते हैं.करोड़ो रूपये खर्च कर सदन की कार्रवाई होती है. इसमें सभी को जनता के मुद्दे उठने चाहिए लेकिन विपक्ष बिना पहलू के सिर्फ आरोप लगता है. यहां सदन में छात्र की बात होनी चाहिए. जब यहां नियोजन नीति की बात होती है तब टांग खींचने का काम करते हैं.