गोमिया(GOMIYA):नियोजन नीति 60/40 को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से आज शनिवार 10 जून से दो दिवसीय झारखंड बंद बुलाया गया है.इसको लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसका असर गोमिया में भी देखने को मिला. जिसमे एनएच 23 पेटरवार, बोकारो और रांची मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है.
60/40 के विरोध में सड़क जामकर प्रदर्शन
बंद समर्थकों ने 60/40 नाय चलतो का नारा लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं हेमंत सरकार मुर्दाबाद और 60/40 वापस लो का भी नारा लगाया गया. प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थी, एम्बुलेंस, डॉक्टर, बीमार लोगो को आने-जाने का छूट दी है. वहीं सड़क जाम करने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बंदी की वजह से यात्री काफी परेशान नजर आयें यात्रियों का कहना है कि इस तरह जाम कर लोगो को परेशान किया जाता है,यदि बंद ही करना है तो सरकारी कार्यालय बंद करें.
रिपोर्ट- संजय कुमार