रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें और अंतिम दिन शनिवार को सदन की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर खूब हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा करते रहे. मामला बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक लिए स्थगित कर दी. जबकि सदन कार्यवाही 11 बजकर 9 मिनट पर ही शुरू हुई थी. सदन कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया.
पीएम मोदी के बयान पर सदन में क्या बोले माननीय
हंगामे के बीच विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनबाद आये थे. वहां वे पंचायत स्तर के नेता की तरह झारखंडवासियों को गाली देकर चले गये. इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला वेल में आ गये. भाजपा के भी विधायक वेल में आ गये और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
पीएम मोदी ने जेएमएम और कांग्रेस को कहा था लुटेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से सभा को संबोधित करते हुए झारखंड में चल रही गठबंधन की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचारी है. तुष्टिकरण की नीति पर चलती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उन्होंने नाम बताया, जमकर खाओ. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में रंगदारी बढ़ती जा रही है. घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. झारखंड सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण घुसपैठ बढ़ता जा रहा है. झामुमो और कांग्रेस के लोग अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं. जनता की कमाई लूटकर बेनामी संपत्ति की पहाड़ खड़ा कर लिए हैं.
क्या कमाल कर रहा है झारखंड
प्रधानमंत्री ने तंज कसा कि झारखंड में तो नोटों की गड्डियां निकल रही थी. जब उन्होंने सुना तो सोचा कि झारखंड क्या कमाल कर रहा है. यह तो आपका पैसा है, लेकिन लूट लिया गया है. क्या ऐसे लोगों को माफ करना चाहिए ? क्या ऐसे बेईमानों को चलने दिया जाना चाहिए? क्या ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या ऐसे लोगों को जेल में नहीं होना चाहिए? प्रधानमंत्री ने कहा कि जो जनता का लूटा है, उसे लौटाना तो होगा ही. जब मोदी एक्शन लेता है तो तरह-तरह की बातें और भ्रामक प्रचार किए जाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासियों को झारखंड में वोट बैंक समझा जाता है. कभी आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. परिवारवादी पार्टियां अपने ही परिवार के बारे में सोचती हैं. लेकिन मोदी तो आपका और आपके बच्चों के बारे में सोचता है.
पीएम ने सवाल किया झामुमो क्या एक ही परिवार की पार्टी नहीं है?
पीएम ने सवाल किया झामुमो क्या एक ही परिवार की पार्टी नहीं है? तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आपके और आपके बच्चों का विकास कैसे करेगा? वह तो अपने ही परिवार का विकास करेगा. लेकिन आप तो मेरे परिवारजन है और यही मेरी गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरी लय में थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है.