रांची(RANCHI):आदिवासी नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में छः घन्टे से रिंग रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे है.अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया.लेकिन लोग सड़क पर जमे हुए है.साथ ही गुरुवार को रांची बंद का एलान किया गया है. सड़क जाम होने से रिंग रोड के दोनों ओर करीब दस किलोमीटर जाम लगा है. इस दौरान रांची के DIG अनूप विरथरे,IG पंकज कंबोज, SSP समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी दला दलि चौक पहुंच कर लंबी वार्ता किया.आदिवासी समाज के लोग सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी 12 घन्टे में करने की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर झारखंड बंद करने का निर्णय लिया है.आक्रोशित लोगों ने सिटी एसपी के गाड़ी को भी निशाना बनाया है.
इस दौरान SSP कौशल किशोर ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.पुलिस सभी इंट्री और out पॉइंट को ब्लॉक कर जांच किया जा रहा है.एसएसपी ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव भी मौजूद है.उन्होंने कहा कि रांची में आए दिन अपराधी आदिवासी को टारगेट कर मार रहे है.पुलिस और अधिकारी मिल कर घटना को अंजाम दिला रही है.ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब राज्य में आदिवासी कम हो जाएंगे.हमारी जमीन को लूटा जा रहा है.अब अपराधी 12 घन्टे में गिरफ्तार नहीं हुए तो पूरे झारखंड को बंद कर दिया जाएगा.