रांची (RANCHI) झारखंड में शुक्रवार की अहले सुबह आईटी और ED की रेड के बाद मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश काग्रेस गठबंधन दलों के साथ जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है. JMM, RJD और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सड़क पर निकलकर आंदोलन शुरु कर दिए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ED, ITऔर CBI का दुरुपयोग कर देश भर में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों को अपदस्थ करने का घिनौना षड्यंत्र कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED द्वारा नोटिस जारी करना और फिर कांग्रेसी विधायकों पर आयकर विभाग की छापेमारी केंद्र सरकार के षड्यंत्र को उजागर करती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को 5 नवंबर को गठबंधन दलों के साथ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था. कार्यकर्ता प्रदर्शन में हिस्सा लेकर भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए शनिवार की सुबह 12:00 बजे से ही राज्यव्यापी प्रदर्शन केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन में सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी की जा रही है.