रांची(RANCHI): महागठबंधन के घटक दलों के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आज दोपहर होनी है. सभी विधायकों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से आने को कहा गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में हुई लंबी पूछताछ के बाद यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री से कई सख्त सवाल किए जिसका मुख्यमंत्री ने अपने स्तर से जवाब दिया.अवैध खनन से संबंधित मामलों पर उन्होंने अपना पक्ष रखा. उधर निदेशालय के अधिकारियों ने आंकड़ों के माध्यम से मुख्यमंत्री को नुकसान के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कई सवालों का जवाब देने से परहेज भी किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विधायकों के साथ आज होने वाली बैठक में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा उनसे पूछताछ के संबंध में आ रहे संकेत की चर्चा करेंगे. यह महत्वपूर्ण बैठक है, इसमें विधायकों से कुछ राय मशविरा भविष्य को देखते हुए लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे. उसके बाद विधायकों के साथ बैठक होगी. आज की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यूपीए विधायक दल की बैठक आज, जानिए क्या बताएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Published at:18 Nov 2022 10:47 AM (IST)