रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा बजट सत्र को लेकर यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में सभी विधायकों को विपक्ष के सवालों का सामना कैसे करें इसे लेकर सीएम ने सभी विधायको को दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि बजट सत्र के दौरान ही स्थानीय निति और नियोजन नीति विधेयक को सरकार पेश कर सकती है.
बैठक से बाहर निकलते हुए कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए यूपीए तैयार है. सदन में हम जनता हित में बजट लाएंगे. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिया है. सदन में अपनी बातों को पूरी शालीनता के साथ रखेंगे. विपक्ष लोकतंत्र में प्रहरी के रूप में होता है. हमें उनके भी सवालों का जवाब देना है.
वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब पूरी तैयारी के साथ देंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों की मांग जो है नियोजन नीति और स्थानीय नीति उसे सरकार ला सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन/आदित्य सिंह