साहेबगंज (SAHIBGANJ) : आज के समय में मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया का गहरा संबंध मानव जीवन से हो गया. सोशल मीडिया पर समय व्यतीत करना हर इंसान की दिनचर्या में शुमार होता जा रहा है. सोशल मीडिया की पहुंच इतनी दूर और पकड़ इतनी मजबूत होने लगी है कि लोग विवाह जैसे पवित्र बंधन में इसके जरिए बंधने लगे हैं. ताजा मामला साहेबगंज जिला से सामने आया है. जिसे लेकर सोमवार को साहेबगंज में दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा.
क्या है मामला
दरअसल, साहेबगंज के जिरवाडीह ओपी थाना क्षेत्र के एक युवक को यूपी के बनारस की एक युवती से फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदला और फिर प्यार जब परबान चढ़ा तो जाति और धर्म की दीवार को तोड़ते हुए शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला ले लिया. प्यार में पागल युवक साहेबगंज से युवती के घर यूपी के बनारस शहर के कोतवाली थाना इलाके में जा पहुंचा. अपनी प्रेमिका को वहां से लेकर वह अपने घर आ गया. युवती के परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई. मामला दर्ज होते ही यूपी पुलिस सक्रिय हुई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस युवती के परिजन को लेकर साहेबगंज पहुंची. पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी लेकिन उस वक्त प्रेमी और प्रेमिका वहां नहीं मिली. इसी बीच यूपी पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमी युगल साहेबगंज कोर्ट में मौजूद है. कोर्ट परिसर पहुंच कर यूपी पुलिस दोनों को अपने साथ ले जाने की बात करने लगी.
साथ रहना चाहते हैं दोनों
कोर्ट परिसर में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा की जानकारी ओपी थाना प्रभारी को मिली. ओपी थाना प्रभारी दलबल के साथ कोर्ट पहुंचे और दोनों बालिक युवक-युवती को अपने कस्टडी में लेते हुए थाना पहुंच गयी. युवक और युवती दोनों ने मीडिया को बताया कि फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई और दोनों ने शादी भी रचा ली है. दोनों ने कहा कि दोनों बालिग है और साथ रहना चाहते है. फिलहाल ओपी पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
