दुमका(DUMKA): दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बोगली गांव निवासी गोपाल मांझी के घर पर अचानक फायरिंग कर दी. रात के समय सभी लोग घर पर सो रहे थे, लेकिन जैसे ही फायरिंग हुई सभी सहम गये, ओर हडकंप मच गया.वहीं इसकी सूचना जरमुंडी थाना पुलिस को दी गई.
अज्ञात हमलावरों ने गोपाल मांझी के घर पर चलाई गोली
सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु किया. वहीं मामले पर गोपाल की पत्नी सोनी ने बताया कि रात में सोए हुए थे, तभी आधी रात में कुछ पटाखा जैसा आवाज आई, जिसके बाद बगल रूम में सो रहे अपने भाई को उसने आवाज लगाई.वहीं इसके बाद हल्ला होनेपर भाई के साथ आसपास के लोग भी आये. सभी ने बंदूक से चली गोली का खोखा और देखा.
जानें कौन दे रहा है व्हाट्सएप पर लगातार जान से मारने की धमकी
वहीं सोनी ने बताया कि लगातार मेरे पति को जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप पर मिल रही है. आशंका है कि धमकी देनेवाले लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. गोपाल के पिता ने बताया कि 16 अगस्त को किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. जरमुंडी थाना में इसको लेकर मामला भी दर्ज हुआ था. जिसके 2 दिन बाद से ही लगातार व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल अज्ञात लोगों की ओर से किया जा रहा है, और मेरे बेटे को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी