धनबाद(DHANBAD): झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयो के लिए वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. अपर सेंट्रल पीएफ कमिश्नर (मुख्यालय) शशि भूषण सिन्हा को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय(BBMKU) धनबाद का वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. वह इसके पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बंगाल में अपना योगदान दे चुके है. इसके अलावे पांच अन्य विश्वविद्यालयो के लिए भी वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति की गई है.
कौन किस यूनिवर्सिटी के बने है वित्तीय सलाहकार
जानकारी के अनुसार अजय कुमार को रांची विश्वविद्यालय(रांची ), श्रीकांत किशोर मिश्र को कोल्हन विश्वविद्यालय (चाईबासा ),अखिलेश शर्मा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग), ब्रज नंदन ठाकुर को सिदो कान्हो विश्वविद्यालय (दुमका), विनय कुमार वर्मा को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (पलामू) का वित्तीय सलाहकार बनाया गया है. सभी अधिकारियों को 15 दिसंबर, 2024 तक पदभार ग्रहण कर लेने को कहा गया है. 15 तक पदभार ग्रहण नहीं करने वालों की नियुक्ति रद्द करने की बात कही गई है. यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक( जो भी पहले हो) के लिए होगी. बता दें कि झारखंड के विश्वविद्यालयो में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद रिक्त चल रहे है.
प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे कई विभाग
कामकाज प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा है. ऐसे में शैक्षणिक के अलावे वित्तीय मामलों के काम बाधित हो रहे है. अब प्रदेश के 6 विश्वविद्यालय के लिए वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. बताया जाता है कि बुधवार को विनोबा भावे कोलांचल विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार एसबी सिन्हा पदभार ग्रहण कर लेंगे. उम्मीद के जा रही है कि उसके बाद BBMKU की वित्तीय गतिविधियां रफ़्तार पकड़ेंगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो