☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

ठगी का नायब तरीका: डिजिटल अरेस्ट के बाद आया रिलीजियस अरेस्ट! समस्या समाधान के नाम पर देखिए कैसे ठगी की शिकार हुई महिला

ठगी का नायब तरीका: डिजिटल अरेस्ट के बाद आया रिलीजियस अरेस्ट! समस्या समाधान के नाम पर देखिए कैसे ठगी की शिकार हुई महिला

दुमका(DUMKA): झारखंड का जामताड़ा साइबर फ़्रॉड को लेकर देश से लेकर विदेश तक बदनाम हो गया. जामताड़ा से निकल कर साइबर ठग गली मोहल्ले तक पहुच गया है जो समय समय पर ठगी का तरीका बदलते रहता है. एक तरकीब पुरानी होती नहीं कि फ्रॉड द्वारा नई तरकीब अपना लिया जाता है. कभी बैंक अधिकारी बन कर तो कभी बिल जमा करने के नाम पर साइबर ठग लोगों का बैंक एकाउंट खाली करता रहा.

डिजिटल अरेस्ट के बाद आया रिलीजियस अरेस्ट का मामला!

समय के साथ साइबर फ्रॉड पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर चुना लगाने लगा, जिसे डिजिटल अरेस्ट नाम दिया गया. डिजिटल अरेस्ट के बाद दुमका में ठगी का नायाब तरीका देखने को मिला जिसे रिलीजियस (धार्मिक) अरेस्ट कहें तो कोई गलत नहीं होगा. इसमें न तो फ़ोन कॉल्स आता है और न ही   ओटीपी की मांग की जाती है. ठग और ठगी के शिकार लोग आमने सामने रहते है. धार्मिक भावना भड़का कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता है.

धार्मिक भावना के सहारे समस्या समाधान के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिला


ऐसा ही एक मामला दुमका शहर के पोखरा चौक से सामने आया है, जहाँ दो ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, नकद सहित अन्य सामान की ठगी कर ली. घटना मंगलवार दोपहर की है जब पार्वती देवी पोखरा चौक पर बस का इंतजार कर रही थी. इसी बीच उसके पास दो ठग पहुँचता है और राधे राधे का जयघोष कर महिला का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. दोनों व्यक्ति खुद को मथुरा निवासी बताते हुए महिला से कहता है कि आप बहुत परेशान नजर आ रही हैं. आपकी सभी समस्या का समाधान होगा बस राधे राधे बोलिये.

महिला को 108 कदम चलने की कीमत चुकानी पड़ी ₹3 लाख

समस्या समाधान के नाम पर महिला को भरोसे में लेने के बाद ठग ने कहा कि आपके पास जो भी सोने के जेवरात और बैग है वह मेरे हाथ में रख कर बगैर पीछे मुड़े 108 कम चलकर वापस आए. धार्मिक भावना भड़का कर ठग महिला को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले चुका था. ठग के कहे अनुसार महिला अपने गले से सोने की चेन, अंगूठी सहित बैग ठग के हाथ में दे दिया. बैग में ₹10000 नकद और मोबाइल था. सारा सामान ठग के हाथ में देने के बाद महिला 108 कदम आगे चली गई.

नगर थाना पहुँच कर महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जैसे ही महिला 108 कदम चलने के बाद पीछे मुड़ी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि तब तक दोनों ठग उस स्थल से फरार हो चुका था. ठगी का शिकार महिला पार्वती देवी मूल रूप से रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दुमका शहर अपने मायके आई थी. घटना के बाद वह नगर थाना पहुंची और थाना में ठगी की लिखित शिकायत की. आवेदन में लगभग 3 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नगद की ठगी की बात कही गई है.

सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी पुलिस

 इस बाबत थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि धार्मिक बातों में उलझा कर दो लोगों ने महिला से सोने की चेन, अंगूठी, नकद रुपए और मोबाइल की ठगी की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

इसके पूर्व भी शहर में घट चुकी है इस तरह की वारदात

दुमका के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है. लगभग दो वर्ष पूर्व जुलाई 2023 में शहर में इसी तरह की घटना घटी थी, जब दो ठग ने पूजा करने मंदिर जा रही एक अधिवक्ता की माँ को धार्मिक रूप से झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आज तक पुलिस उस घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई. ठगी के इस नायाब तरीके में ठग के निशाने पर महिला रहती है, क्योंकि महिला धार्मिक रूप से जल्दी ठग के झांसे में आ जाती है. समय रहते अगर इस पर अंकुश नहीं लगा तो वह दिन दूर नहीं जब आए दिन महिला ठगी का शिकार होगी.

रिपोर्ट: पंचम झा 

Published at:16 Apr 2025 05:06 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Dumka newsUnique way of cheating:ठगी की शिकार हुई महिलाCyber thagCyber crime Digital crime Digital arrestCyber arrest Religious Arrestधर्म के नाम पर ठगीदुमका में महिला से लाखों की ठगीDumka crime newsDumka police Crime in dumkaCrime postCrime news Cyber criminal Digital criminal धर्म के नाम पर महिला से ठगीCyber fraud
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.