टीएनपी डेस्क(TNP DESK) लाइब्रेरी पुस्तकालय कोई नई चीज नहीं है. जमाने से लाइब्रेरी के बारे में लोग जानते हैं और इसका उपयोग भी करते आए हैं. हम आपको बताते हैं एक नई तरह की लाइब्रेरी के बारे में.
लाइब्रेरी की पहल महानगर पालिका की ओर से की गई
इसे गाड़ी लाइब्रेरी के नाम से जानते हैं. प्रकृति की गोद में लाइब्रेरी होती है और लोग वहीं पढ़ते हैं.कमरे के अंदर नहीं बल्कि पेड़ पौधों के आसपास रहकर किताब का अध्ययन करते हैं.गाड़ी लाइब्रेरी की पहल महानगर पालिका की ओर से की गई है.ऐसे 24 बगीचे हैं जहां पर गार्डन लाइब्रेरी बनाई गई हैं. बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहां आकर अध्ययन करते हैं. इसके अधीक्षक के अनुसार बहुत सारे छात्र और छात्राएं पुस्तकों को खरीद कर अध्ययन करने में समर्थ नहीं होते हैं,उनके लिए यह लाइब्रेरी काफी लाभप्रद है.
बारिश के दौरान भी यहां पुस्तकें सुरक्षित रहती हैं
गार्डन लाइब्रेरी का कोर्स स्विफ्ट वैसे तो विदेशी है लेकिन मुंबई में ऐसी लाइब्रेरी को अपनी तरह से विकसित किया गया है. बारिश के दौरान भी यहां पुस्तकें सुरक्षित रहती हैं. पेड़ पौधों के हिसाब से इन्हें विकसित किया जाता है. बताया जाता है कि सभी गार्डन लाइब्रेरी में लगभग 1000000 पुस्तकें हैं. छात्रों का कहना है कि प्रकृति के बीच स्वच्छ आबोहवा में पढ़ाई करने का आनंद ही कुछ और है. खासकर युवाओं को गार्डन लाइब्रेरी बहुत आकर्षित कर रही है.