दुमका(DUMKA): वर्ष 2023 में शादी विवाह का शुभ मुहूर्त आने वाला है. दुमका के कई जोड़े दाम्पत्य के सुखद बंधन में बंधने के लिए तैयार है. बैंड बाजा की बुकिंग शुरू हो गयी है. प्रिंटिंग प्रेस में आमंत्रण पत्र छपवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शादी विवाह में दिखावे के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते है. ताकि शादी के बाद आम लोगों की जुबां पर उसकी चर्चा हो. लेकिन दुमका में इन दिनों शादी का एक आमंत्रण पत्र चर्चा में बना हुआ है.
खुशियों के साथ सुरक्षा का ध्यान
दरअसल दुमका के पुलिस विभाग में 2018 बेच के एक अवर निरीक्षक की पोस्टिंग है. नाम है श्यामल मंडल. तेज तर्रार अधिकारी के रूप में काठीकुंड थाना के थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके है. मूलरूप से धनबाद के हीरापुर के रहने वाले श्यामल की शादी 7 मई को तोपचांची निवासी प्रिया कुमारी से होनी है. श्यामल शादी का आमंत्रण पत्र छपवाकर लोगों को बांट रहे हैं. लोगों के हाथों तक आमंत्रण पत्र मिलते ही चर्चा शुरू हो गयी है. चर्चा शादी की नहीं बल्कि आमंत्रण पत्र की हो रही है. आमंत्रण पत्र पर सड़क सुरक्षा से संबंधित एक स्लोगन है- सड़क सुरक्षा नियमों को अगर अपनाओगे, खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाओगे इसी स्लोगन के कारण चर्चा हो रही है.
जागरूक करने के है कई जरिये
आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. कई लोगों को जान गवांनी पड़ती है तो कई अपाहिज होकर अभिशप्त जीवन जीने को विवश हो जाते है. सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर है. तभी तो सड़क सुरक्षा के नियम बनाए गए और उसे पालन करवाने के लिए दंड के प्रावधान के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. कई संगठन सड़कों पर उतर कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देते है.
दुर्घटना देख कर मन व्यथित हो जाता है-श्यामल
इस बाबत काठीकुंड के पूर्व थाना प्रभारी श्यामल मंडल का कहना है. कि सरकारी सेवा में आने पर सड़क हादसों को नजदीक से देखने का मौका मिला. पुलिस विभाग में रहने के कारण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कई को नया जीवन मिला तो कई जिंदगी की जंग हार गया. सड़क दुर्घटना का दृश्य देख कर मन व्यथित हो जाता है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा सके इसी सोच के साथ आमंत्रण पत्र पर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया है.

कार्ड की हर तरफ हो रही है चर्चा
अमूमन शादी के बाद आम लोगों के बीच शादी की चर्चा होती है. लेकिन यहां तो शादी के पूर्व ही श्यामल की शादी की चर्चा हो रही है यह चर्चा तभी सार्थक होगी जब लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प लेंगे और उस पर अमल कर अपनी जान बचाने के साथ साथ परिवार का दामन खुशियों से भर देंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
.jpeg)