जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर जिला पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूर्वी सिंभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न पर्यटन स्थल, सरकारी कार्यालय का भ्रमण कराया गया, साथ ही बच्चों के बीच कई सामग्री का वितरण भी किया गया है, सभी बच्चे जिला के सुदूर इलाको से आते है.
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
आपको बता दें कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूरे राज्य में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं, इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले दिनों एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सीनियर एसपी ने देखा कि जमशेदपुर में रहने के बावजूद यहां के बच्चे जमशेदपुर स्थित महत्वपूर्ण स्थलों से अनभिज्ञ हैं.सरकारी कार्यालय से अनभिज्ञ हैं ऐसे में सीनियर एसपी के पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र जैसे जुबली पार्क,चिड़ियाघर अन्य स्थलों का भ्रमण और विभिन्न कार्यालय के भ्रमण कराते हुए विभिन्न पदाधिकारी से मुलाकात कराई गई.
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें आज भी बहुत सारी जानकारी से वंचित हैं
जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें आज भी पूरी तरह से जमशेदपुर में रहने के बावजूद बहुत सारी जानकारी से वंचित हैं, ऐसे में आज इन्हें भ्रमण करवा कर इनके बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है, बहुत ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है, वंही ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे थे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा