देवघर(DEOGHAR): इस धरती पर आपके मौत के बाद सिर्फ आपके कर्मों को याद किया जाता है. अगर आपको बिना अमृत पिये अमर रहना है, तो आप अपनी मौत के बाद अपना देहदान कर दीजिए.आपका मृत शरीर कई की जान बचाकर उसका और उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. बस आप प्रतिज्ञा कीजिए और अपने मृत्यु के बाद अपना शरीर को दान कर दीजिए.आप दूसरों के शरीर में मौजूद रहकर अमर बन सकते हैं.
देहदान के लिए देवघर में जागरूकता यात्रा निकाला गया
आज शनिवार को देहदान के लिए देवघर में जागरूकता यात्रा निकाला गया. जहां एम्स और रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर देवघर के उपायुक्त सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से देहदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.देहदान जागरूकता यात्रा में शामिल होने आए जिला उपायुक्त विशाल सागर ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना किया.
उपायुक्त विशाल सागर ने कार्यक्रम की सराहना की
उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि मृत्यु के बाद देहदान कर आप कई व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं. पृथ्वी पर देहदान बहुत नेक काम है.इससे जरूरतमंदों को आप अंग दानकर उसकी जिंदगी बचा सकते है. उपायुक्त ने लोगों से देहदान करने का आग्रह किया.इन्होंने इस कार्यक्रम के लिए एम्स रेडक्रॉस सोसाइटी और विभिन्न संस्थाओं को धन्यवाद दिया. उपायुक्त ने कहा कि देहदान से एम्स जैसी संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी काफी फायदा होगा.
लगातार चलते रहेगा जागरूकता कार्यक्रम-जीतेश राजपाल
इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के देवघर शाखा के अध्यक्ष जीतेश राजपाल ने जागरूकता यात्रा में शामिल सभी का आभार जताया, और कहा कि झारखंड का एकमात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है.एम्स के सहयोग से यह पहल की जा रही है. जीतेश राजपाल ने बताया कि देहदान के प्रति लगातार जागरूकता चलाने पर इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा.जागरूकता यात्रा की शुरुआत स्थानीय वीआईपी चौक से निकल कर टावर होते बजरंगी चौक तक गयी. जिसकी शुरुआत उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर कर की.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा