देवघर(DEOGHAR):साहेबगंज जिला के दो दिवसीय दौरे पर बंदरगाह, जहाजरानी और जल मार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर है.साहेबगंज जाने से पहले शान्तनु ठाकुर देवघर एयरपोर्ट पहुंचे.ये विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए साहिबगंज जिला का दौरा करेंगे.शांतनु ठाकुर को जिम्मा सौंपा गया है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र का.वहां जाने से पहले वह देवघर एयरपोर्ट में उतरे जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नारायण दास सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सड़क मार्ग से केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज की ओर रवाना हो गए हैं.
केंद्रीय योजनाओं की लेंगे जानकारी, लाभुकों से करेंगे मुलाकात
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए पूरे देश भर में बिकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है.इसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी न किसी मंत्री को कि सीन किसी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर को राजमहल लोकसभा का जिम्मा सौंपा गया है. इसी के तहत वो दो दिन साहेबगंज में बितायेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का वास्तविक आकलन करेंगे.केंद्रीय योजनाओं का धरातल पर कितना फायदा हुआ है, उसकी जानकारी लेंगे.
केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी स्थानीयों को देंगे
वहीं इसके साथ ही साथ केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी स्थानीयों को देंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का कितना लाभ हुआ है इसकी भी समीक्षा या जानकारी लाभुकों से लेंगे. यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है. जिसमें संबंधित जिला के आलाधिकारी केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्थिति का आकलन कर रही है. इसी के तहत सभी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य मंत्री को एक-एक लोकसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है.फिलहाल देशभर के 68 लोकसभा क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है.दिसंबर तक सभी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कोई न कोई मंत्री द्वारा किया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी चुनाव में इन मंत्रियों का दौरा बीजेपी को कितना फायदा देती है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा