चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में आज यानी सोमवार को भाजपा लोकसभा प्रवास योजना के तहत सिंहभूम लोकसभा में जिला कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पार्टी सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमें फिर से 2024 वाला लोकसभा जीतना है, बुथ को मजबूत करना है और समय-समय पर समीक्षा करते रहनी है.
मोदी पर देशवासियों को भरोसा
उन्होंने कहा कि हमारी ही पार्टी में एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है. वहीं, उन्होंने कहा कि चायवाला प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसलिए बाकी पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है. हालांकि, पूरे देशवासियों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है. वहीं, लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक सरोज सिंह ने सभी का परिचय लिया और सभी को कार्य योजना के बारे में समझाया.
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
बता दें कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर माल्यापर्ण और वंदे मातरम का सामूहिक गान के साथ किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह, संजय पांडे, जे.बी. तुबिद, जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, विजय महतो, पूर्व विधायक बड़कूवर गगराई, पुतकर हेंब्रम, गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामद, जि.सदस्य लाल मुनी पूर्ति, लालमणि पूर्ति, सुशीला पूर्ति, लंकेश्वर तमसोय, मनीष राम, दिनेश चंद्र नंदी प्रताप कटियार, पंकज कुमार, हरेकृष्णा प्रधान, रवि विश्वकर्मा, भूषण पाट पिंगुआ, विप्लव सिंह, हेमंत केसरी, दिनेश यादव खेमकरण सवैया, गीता बालमूचू, अशोक सारंगी, रमेश हांसदा, चंद्रमोहन तिउ, केदार नायक, सीधेश्वर बानरा, मंगल गिलुवा, मालती गिलुआ, संजय अखाड़ा, जय किशन बिरुली, सुशीला टोप्पो, विपिन पूर्ति, जीतू गुप्ता, रानी बानदिया, संगीता नायक, पुतुल पूर्ति, अनिल बिरूली, राकेश सिंह, धीरज सिंह, हर्ष रवानी, चंदन झा मणिकांत, अक्षय खत्री, अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा