रांची(RANCHI): - केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी गुरुवार के शाम 4.30 बजे रांची पहुंच रहे हैं.झारखंड के दो दिवसीय दौरा पर अमित शाह का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग में होना है. हजारीबाग इसके मेरु स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के स्थापना दिवस समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारी की गई है.रांची जिला प्रशासन और हजारीबाग जिला प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी की है.
कार्यक्रम के बारे में और विस्तार से जानिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह अपराह्न 4:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां पर अधिकारियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता उनसे मिलेंगे.रांची एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. हजारीबाग हेलीकॉप्टर से जाएंगे.उससे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से झारखंड बीजेपी के कई नेता में मुलाकात करेंगे.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी सांसद और कुछ विधायक भी उनसे मुलाकात करेंगे.
पिछले 1 महीने में भाजपा के कई बड़े नेता आ चुके हैं
झारखंड में इन दोनों ठंड बढ़ती जा रही है लेकिन राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है.सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं.कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो जाती है तो कहीं भाजपा नेताओं के बयान को लेकर सत्ता पक्ष पलटवार करता है. एक पखवाड़ा पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा हुआ.एक माह पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी झारखंड में कार्यक्रम हुआ.हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आए थे.
क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
इस प्रकार से देखा जाए तो झारखंड के दौरे पर भाजपा के बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है.आने वाले समय में इसके कुछ राजनीतिक परिणाम दिखाई दे सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 दिसंबर को हजारीबाग के मेर में आयोजित बीएसएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम यानी स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.उसके बाद वह रांची लौटकर वापस दिल्ली चले जाएंगे हजारीबाग से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट पर भी भाजपा के कई प्रमुख नेता उनसे मुलाकात करेंगे.इस दौरान अमित शाह झारखंड के महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी के प्रमुख नेताओं से फीडबैक लेंगे और आगे क्या करना है उसे संबंध में कुछ निर्देश देंगे.