रांची(RANCHI): केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी रांची आ रहे हैं. 16 फरवरी की रात 9.45 रांची पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री का कई कार्यक्रम रांची में प्रस्तावित है. कोयला कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल के अधिकारियों के साथ में बैठक कर कंपनी के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में वे राज्य में कोयला उत्पादन की स्थिति की जानकारी लेंगे.
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में पुराने बकाया का मामला उठ सकता है. इसके अलावा कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी 17 फरवरी से शुरू होने वाले सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. वे 17 फरवरी को खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. वे सांसद खेल महोत्सव में शिरकत के बाद दिल्ली लौट जाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बेंगलुरु से सेवा विमान से रांची आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.