दुमका(DUMKA): साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. अब झामुमो के उसी चुनावी वादों के सहारे भाजपा बेरोजगार युवाओं को अपने पक्ष में करने में जुटी है. इसकी एक बानगी बुधवार को झारखंड की उपराजधानी दुमका में देखने को मिली जब भाजयुमो के बैनर तले काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में तालाबंदी की. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा रोजगार न्याय मार्च निकालकर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में ताला लगा दिया. एसपी कॉलेज के पास से आक्रोश रैली के रूप में निकाली गई. रोजगार न्याय मार्च में झारखंड सरकार का जमकर विरोध किया गया. सरकार पर युवाओं को ठगने के आरोप लगाए गए. कार्यक्रम में दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष लुईस मरांडी, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए. न्याय मार्च में शामिल भाजपा नेता और कार्यकर्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग कार्यलय पहुंचकर कार्यलय में ताला जड़ते हुए धरना पर बैठ गए. बीजेपी द्वारा झारखंड सरकार पर युवा विरोधी नति अपनाने का आरोप लगाए गए.
झारखंड के युवाओं को ठग रही झामुमो
सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि युवा आज बेरोजगार है. झारखंड सरकार वादा खिलाफी करते हुए युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी. सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. झारखंड में परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. झारखंड सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो सरकार आज तक पूरा नही कर पाई. आज के समय में नियोजन कार्यालय किसी काम का नही है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय के सामने धरना देने का काम कर रही है. पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने कहा जब झरखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. युवाओं को ठगते हुए झूठ बोलकर वोट तो ले लिया लेकिन सत्ता मिलने के बाद युवाओं की ओर मुड़कर भी नही देखी. आज हमारे युवा दर दर भटकने को मजबूर है. बीजेपी इस पर चुप नही रहेगी. युवाओं के मुद्दे को लेकर नियोजन कार्यालय में ताला लगाने का काम किया गया है.
5 साल बित जाने के बाद भी सरकार नहीं करवा पाई रोजगार
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो वादा किया गया 5 लाख युवाओं को रोजगार दी जाएगी. लेकिन 5 साल बितने को है. अब तक सरकार के द्वारा रोजगार मुहैया नहीं कराया गया.नियोजन कार्यालय युवाओं को चुभ रहा है, इसलिए आज युवा आक्रोशित होकर नियोजन कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.
रिपोर्ट. पंचम झा