पलामू(Palamau): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को पलामू के हुसैनाबाद स्थित टाउन हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.
होली का त्योहार एकता व भाईचारा का प्रतीक: कमलेश सिंह
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन से मुक्त भाई-चारे का संदेश देता है. हमे चाहिए कि गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिलकर संवृद्ध विकसित शिक्षित हुसैनाबाद का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह रंग एक दूसरे में घुल मिल जाते हैं, इसी तरह हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने. उन्होंने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.
होली रंगों और उमंगों का त्योहार : सूर्या सिंह
एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि होली एकता का प्रतीक है. होली रंगों और उमंगों का त्योहार है. जिस तरह सभी रंग मिलकर इंद्रधनुष की तरह खूबसूरत रंग में तब्दील हो जाते हैं, उसी तरह हम सभी मिलकर हुसैनाबाद हरिहरगंज में एक नया सवेरा लाने का प्रयास करेंगे. जिसमे जात धर्म समुदाय का कोई बंधन नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि वह हुसैनाबाद के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयत्न कर रहे हैं. आने वाला दिन हुसैनाबाद के युवाओं का होगा.
प्रेम और भाईचारा का संदेश देता: विनय कुमार सिंह
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि होली का व्यवहार प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि इस होली में सभी को खुशहाल और विकसित हुसैनाबाद के निर्माण का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र खुशहाल तभी माना जाएगा जब यहां के लोग खुशहाल होंगे. इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. सुख-दुख में एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, तो व्यवहार साथ मिलकर क्यों नहीं माना सकते. उन्होंने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.
रमाशंकर सिंह के गितो पर नाचने पर मजबूर
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश के जाने माने व्यास रमाशंकर सिंह ने अपनी कला से लोगों को घूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया. कलाकार रमाशंकर सिंह के साथ अन्य महिला कलाकारों ने भी अपने नृत्य से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब आनंद लिया. नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की रंग अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रखंड एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ता के अलावा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.