देवघर : होली को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग रेस, कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब धंधे का किया पर्दाफाश, कई गिरफ्तार

देवघर (DEOGHAR) : होली को देखते हुए देवघर पुलिस और उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और चुलाई शराब बरामद किया. एसपी सुभाष चंद्र जाट और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्पाद बल, सशस्त्र गृहरक्षक और नगर थाना पुलिस के सहयोग से नगर थाना अंतर्गत बैधनाथ धाम स्टेशन, बाजला चौक, टॉवर चौक आदि जगहों में सघन और व्यापक उत्पाद छापामारी कर कुल 8.34 लीटर अवैध विदेशी शराब, 4.50 लीटर बीयर बरामद किया गया. इस छापामारी अभियान में बैधनाथ धाम स्टेशन से आकाश कुमार उर्फ कारू कुमार उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया.
अन्य जगहों पर भी छापेमारी, 400 किलोग्राम जावा महुआ बरामद
वहीं रिखिया थाना अंतर्गत चीरूडीह, पुनसिया, ठाड़ी आदि जगहों में छापेमारी कर कुल 50 लीटर अवैध चुलाई शराब और 400 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. इस छापामारी अभियान में चिरुडीह से विजय महथा और पुनसिया से लक्ष्मण कुमार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया. जबकि पुनसिया से पिंटू महथा, ठाड़ी से योगेंद्र महथा और अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
पहले भी हुई थी छापेमारी
मोहनपुर थाना अंतर्गत घुटिया बड़ा असहना, पहाड़पुर और लतासारे आदि जगहों में सघन व व्यापक उत्पाद छापामारी की गई. बीते दिन मोहनपुर थाना अंतर्गत घुटिया बड़ा असहना, पहाड़पुर और लतासारे आदि जगहों में सघन और व्यापक उत्पाद छापामारी कर कुल 4.23 लीटर अवैध विदेशी शराब, 29.50 लीटर बीयर, 70 लीटर अवैध चुलाई शराब और 800 किलोग्राम जावा महुआ, 1 शराब बनाने में प्रयोग किया जा रहा चूल्हा और गैस बरामद किया गया. इस छापामारी अभियान में पहाड़पुर से प्रकाश मंडल, घुटिया बड़ा असना से प्रतिम मंडल और लतासारे से प्रदीप मंडल को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया. जबकि घुटिया बड़ा असहना से अजित मंडल के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. अभियान में संबंधित थाने की पुलिस,उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक रूपेश कुमार, स० अ० नि० रामदेव पासवान, स०अ०नि० अवधेश कुमार और सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+