देवघर(DEOGHAR): आज दशहरा है. चारों ओर आज बुराई पर अच्छाई का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वही झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी और देवाधिदेव महादेव की नगरी में एक दुखद घटना घटी है. चितरा थाना के सिकटिया बराज केनाल में अनियंत्रित बोलेरो गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों द्वारा सभी का शव केनाल से निकाला गया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र सहित जिला में खुशी का माहौल गम में बदल गया है.
चितरा से गिरिडीह जाते वक्त घटी घटना
बताया जा रहा है कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव की रहने वाली 28 वर्षीया लवली की शादी गिरिडीह जिला के शांखो बांसडीह निवासी 32 वर्षीय मुकेश राय के साथ हुई थी. इन दोनों का 3 वर्ष की बेटी जीवा और एक वर्ष का बेटा भी है. मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेने चितरा के आसनसोल स्थित अपने ससुराल गया था. अहले सुबह ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपने घर गिरिडीह बोलेरो गाड़ी से निकला था. दशहरा होने के कारण मुकेश का साला 25 वर्षीय रोशन भी उनके साथ ही लिया. ड्राइवर ने स्टेयरिंग संभाला और सभी को लेकर निकल पड़ा. हंसी खुशी मुकेश के ससुराल वालों ने विदाई किया था. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. ससुराल से कुछ दूर निकला ही था कि गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई और इसमे सवार मुकेश का पूरा परिवार सहित इसके साले की मौत हो गई. दरअसल तेज़ गति से चल रही बोलेरो अजय बराज के पास तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते गाड़ी रैलिंग तोड़कर नीचे गिर गई.
गाड़ी 7 फ़ीट गहरा पानी मे गिरने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह अपने तरफ का गेट खोलकर बाहर निकला लेकिन बाकी लोगों का गेट नही खुलने के कारण वे सभी पानी में समा गए. देखते ही देखते सभी का दम घुटने से मौत हो गई. बोलेरो में सवार 6 में से ड्राइवर को छोड़ कर मुकेश राय का पूरा परिवार और इसका साला काल के गाल में समा गया.
ग्रामीणों ने बराज का गेट बंद कराकर शव को बाहर निकाला
घटना सुबह सवा पांच बजे की है।गाड़ी के केनाल में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचने लगे. गाड़ी को गिरा हुआ देखते ही सबसे पहले अजय बराज के गेटों को बंद करवाया फिर केनाल में कूदकर सभी लोगों की तलाश शुरू की. इस बीच 500 मीटर आगे लवली का शव ग्रामीणों ने ढूंढ कर निकाला फिर मुकेश और इसके साला और दोनों मासूम बच्चों को निकाला. एक साथ इतनी लाश देखते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया.
पुलिस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुँचे
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय चितरा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुँचे. बोलेरो चालक कही भीड़ के गुस्से का शिकार न हो जाये सबसे पहले उसे हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस ने सभी शव को कब्जा में लेकर स्थानीय अस्पताल ले गयी जहाँ चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी जैसे जैसे स्थानीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मिली सभी घटनास्थल पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मिलकर सभी ने सांत्वना दी.
नवरात्र का आज अंतिम दिन है. आज माता की विदाई होती है. लेकिन मुकेश राय के ससुराल वालों को यह मलाल आजीवन रहेगा कि आज वह अपने बेटी की विदाई अंतिम बार कर रहे हैं. मुकेश के परिवार वालों को भी मलाल होगा कि कुल का दीपक जलाने वाला भी साथ छोड़ दिया. अब गलती जिसकी भी हो लेकिन वाकई यह दुःखद घटना है. the news पोस्ट भी इस पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दोनो परिवार को बाबा बैद्यनाथ से शक्ति देने का कामना करती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा