रांची(RANCHI): बरसात के मौसम में वाटर फॉल घूमना खतरे से खाली नहीं होता. बावजूद इसके वाटर फॉल पर मस्ती करते हुए युवाओं की टोली दिख जाती है. लेकिन यह मस्ती मातम में भी बदल सकती है. बरसात में पत्थरों पर फिसलन हो जाती है,जिससे जरा सा भी चूक होने पर मौत के दावत देने जैसा होता है. ऐसा ही एक मामला लातेहार के साढ़ थाना क्षेत्र स्तिथ सुग्गा वाटर फॉल से सामने आया है. यहां एक युवाओं की टोली मेदिनीनगर से फॉल घूमने के लिए पहुंचे थी. लेकिन उन्हे शायद यह मालूम नहीं था की वह आए तो सात लोग थे लेकिन वापस पाँच ही जाएंगे.
बता दे कि सुग्गा वाटर फॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. यहां आने के बाद कई लोग उसी पानी में स्नान भी करने लगते है.मेदिनीनगर से आए हुए सात लोगों की टोली मस्ती कर रही थी लेकिन इसमें से दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई.अपने साथियों को डूबता देख अन्य साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह बचा नहीं पाए. घटना के बाद सभी पांच लोग वहां से शव को पानी में छोड़ कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों में मामले की जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.
पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दोनों युवकों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस स्थानीय लोगों से इस मामले में जानकारी जुटाया जा रही है. आखिर दोनों की मौत कैसे हुई, किसी ने धक्का दिया या फिर खुद से डूबने की वजह से हुई है. यह गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है. साथ ही मृतक के साथ घूमने आए हुए अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.