धनबाद(DHANBAD) : देर रात को जीटी रोड पर मदद मांगती महिलाओं को देखकर किसी को भी दया आ जाती होगी. महिलाएं अगर भाड़े की गाड़ियां बुक करने जाती होगी और अपनी पीड़ा बताती होंगी तो भी लोगो का मन पसीज जाता होगा. इसी का फायदा उठाकर बिहार की दो शातिर महिलाएं धनबाद, बोकारो, देवघर में अपना गैंग चला रही थी. सुनने में यह बात जरूर आश्चर्यचकित करती होगी लेकिन देवघर और धनबाद पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का खुलासा किया है. गैंग से जुड़ी दो महिलाओं सहित 7 के हाथों में हथकड़ियां डाल दी है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह कितने दिनों से काम कर रहा था और अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार की दो शातिर महिलाएं इतनी चतुर और चालाक कि कोई भी उनके झांसे में आ जाये.
बेतिया और मोतिहारी की रहने वाली है महिलाये
बिहार के बेतिया और मोतिहारी की रहने वाली यह दो महिलाएं किराए पर वाहन बुक कराती थी, कभी-कभी तो जीटी रोड पर खड़ी होकर कोई न कोई बहाना बनाकर वाहन रोकवा लेती थी. फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर रास्ते में अपने कुछ साथियों को बैठने की जुगत भिड़ा लेती थी. उसके बाद शुरू हो जाता था इनका आपराधिक खेल. मौका ताड़ कर चालक को नशीली पदार्थ खिला देती थी. उसके बाद साथियो की मदद से वाहन लूट लेती थी. दोनों महिलाओं समेत 7 अपराधियों को देवघर पुलिस ने रविवार को धनबाद के गोमो और तोपचाची पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के गैंग में धनबाद ,बोकारो और रांची के सहित बिहार के अपराधी भी शामिल थे.
तोपचाची, राजगंज और बोकारो के गोमिया से पकड़ाए है क्रिमिनल
अपराधियों को धनबाद के तोपचाची, राजगंज और बोकारो के गोमिया से पकड़ा गया है. देवघर से लूटी गई एसयूवी भी बरामद हुई है. 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है. सभी अपराधियों को देवघर पुलिस अपने साथ ले गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 23 नवंबर को महिलायो ने बिहार के नवगछिया से देवघर जाने के लिए एसयूवी किराए पर बुक कराई थी. देवघर पहुंचने पर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और एसयूवी लेकर साथियो के साथ भाग निकली. चालक मुस्कान ने गिरिडीह के मारगोमुंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. अपराधियों का मोबाइल लोकेशन धनबाद में मिलने पर देवघर पुलिस ने अफरोज को तोप चाची, विशाल को राजगंज से पकड़ा. महिलाएं रिमझिम और अंजलि गोमिया से पकड़ाई , इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरत में है कि यह शातिर दिमाग महिलाएं कैसे-कैसे हथकंडे अपनाकर वाहन लूट का गिरोह चलाती थी.
रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद