देवघर(DEOGHAR): देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बड़ी कार्रवाई की हैं. जिसमें देवघर अंचल के तीन कर्मी को निलंबित कर दिया हैं. जिसमें दो राजस्व अंचल निरीक्षक निलंबित किये गये हैं. तो वहीं एक कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा मुक्त कर दिया हैं. आपको बताये कि काम में लापरवाही बरतने पर इन सभी कर्मियों को निलंबित किया गया है.
राजस्व कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने का आरोप
बता दें कि राजस्व कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर अंचल कार्यालय के दो राजस्व उप निरीक्षक को निलंबित और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा मुक्त किया हैं. राजस्व उप निरीक्षक तरूण कुमार को निलंबित करते हुए उनके निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अंचल कार्यालय पालोजोरी निर्धारित किया गया है. जबकि अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक फ्रांसीस किस्कू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय मारगोमुण्डा निर्धारित किया है.
एक कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गया सेवा मुक्त
इसके साथ ही राजस्व कार्य में लापरवाही और अपने काम के प्रति गैर जिम्मेदारी दिखाने को लेकर अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत मालवीय को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है. डीसी के इस सख्त निर्णय के बाद जिला भर के अंचल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
सरकारी अधिकारियों में मचा हड़कंप
इस तरह की कार्रवाई से जिले के अन्य सरकारी अधिकारियों में हड़कंप मचा है. सभी सरकारी अधिकारी इस कार्रवाई के बाद अपने काम को लेकर संतर्क हो गये हैं. डीसी के कार्रवाई से जिले में किसी भी सरकारी कामों में तेजी आयेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा