धनबाद(DHANBAD) | चिरकुंडा के सुंदरनगर स्थित घाट पर लाश जलाने गए युवकों और वहां के स्थानीय दुकानदार एव युवकों के साथ जमकर मारपीट रविवार को हो गई. जिसमे दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इधर, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. हालांकि मारपीट करने वाले युवकों का एक ग्रुप वहां से भाग खड़ा हुआ .घटना की खबर पाकर चिरकुण्डा पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और मारपीट में शामिल युवकों की धड़ पकड़ में लग गई है.
जानकारी के अनुसार नेहरू रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप रहने वाले कुछ युवक सुंदर नगर स्थित घाट पर लाश जलाने के लिए बाइक से पहुंचे थे. युवकों ने वहां पास के दुकान के समीप अपनी बाइक लगा दी. वहां स्थानीय युवकों ने बाइक लगाने का विरोध किया. इसीको लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनो पक्षों की ओर से जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं दूसरा पक्ष अपनी अपनी बाइक छोड़ वहां से भाग खड़ा हुआ. इधर, इस घटना के बाद चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है और पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट