बोकारो (BOKARO): जिले के गोमिया पोस्टऑफिस मोड़ के पास एक जमीन पर दो पक्षों के लोग अपना दावा कर रहे हैं. मजेदार बात यह है कि दोनों पक्षों के लोग उक्त जमीन के कागजात भी दिखा रहे हैं,और कह रहे हैं कि जमीन उनकी है. जमीन पर अधिकार को लेकर बीते कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तू-तू,मै-मैं और नोकझोंक भी हो रही हैं.
विवाद के बीच हुआ जमीन का सीमांकन
बीते दिन एक पक्ष ने दिये गए आवेदन के आलोक पर न्यायालय से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति में जमीन का सीमांकन कराने पहुंचे गोमिया सीओ का दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि बढ़ते विरोध के बावजूद भी पुलिस की मौजूदगी में उक्त जमीन का सीमांकन करा दिया गया.
मंत्री से लगाई न्याय की गुहार
इस संबंध में दूसरे पक्ष के लोग सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई. वहीं पूर्व मंत्री ने भी उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
दावा पर दावा
उधर दूसरे पक्ष के लोग भी उक्त जमीन पर अपना दावा करते नजर आ रहे हैं. इनके अनुसार उक्त जमीन हमारी है, विपक्षी लोग जमीन पर गलत दावा कर रहे हैं.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो