खूंटी (KHUNTI) : खूंटी थाना क्षेत्र में लगातार अपराध की घटना सामने आ रही है. मंगलवार की घटना का पुलिस ने खुलासा किया भी नहीं इसी बीच एक और घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के सारीदकेल गांव में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
देर रात अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली
मृतक की पहचान नारायण सिंह मुंडा के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात कुछ अपराधी धारदार हथियार और पिस्टल के साथ उनके घर पर आए. और खुद को मेहमान बता कर घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही नारायण सिंह मुंडा ने घर का दरवाजा खोला अपराधियों ने उनपर गोली चला दी और धारदार हथियार ने वार कर दिया. बता दें कि उस वक्त घर पर परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. गोली चलने की आवाज सुन आस-पास के ग्रामिण जब उनके घर पहुंचे तो देखा की घायल अवस्था में नारायण जमीन में गिरे हुए है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी औऱ परीवार वालों की मदद से नारायण को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया.
पुलिस आरोपियों को जल्द करेगी गिरफ्तार
वहीं जानकारी मिलते ही डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंची औऱ मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलाहाल डीएसपी अमित कुमार का कहना है कि इस घटना से परिवार के बाद से परीवार के सभी लोग सदमे में है औऱ कुछ भी कहने की हालत में नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति पेशे से एक किसान था मिली जानकारी के अनुसार देर रात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल खूंटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है उन्होंने दावा किया की इस घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
आपकों बता दें कि इस घटना से आस-पास के लोगों में भय का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खूंटी में बेखौप अपराधी खुले तौर पर घटना को अंजाम देकर मौके से फरा हो जा रहे है. आलम यह है कि कब किसी की मौत हो जाए यह कहना मुश्किल है. अब देखना यह है कि कब तक खूंटी में खुल का खेल चलता रहेगा और अपराधी खुली तौर पर पुलिस को चुनौती देते रहेंगे.