दुमका (DUMKA) : वर्तमान समय मे दुमका में दो महापर्व साथ साथ चल रहा है. एक तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ है तो दूसरी तरफ प्रजातंत्र का महापर्व कहे जाने वाला चुनाव. आम मतदाता से लेकर श्रद्धालु और नेता से लेकर प्रत्याशी तक की खुशी दुगुनी है.
जामा चौक पर झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर दुमका में 20 नवंबर को मतदान है. चुनाव का समय निकट आते ही जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी कड़ी में दुमका जिला के जामा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने जामा चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारी के साथ साथ इंडी गठबंधन के घटक दल के नेता भी मौजूद रहे.
जनता दोबारा हेमंत सोरेन को सीएम के रूप में देखने का मन बना लिया है: डॉ लुईस मरांडी
अपने संबोधन में डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है. जिसे देख कर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना सहित जन कल्याण की कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया है. जिसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है. यही वजह है कि लोग दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनाने का मन बना लिया है.
झामुमो के गढ़ में इस बार रोचक मुकाबला के आसार
जामा विधानसभा की बात करें तो यह झामुमो का गढ़ माना जाता है जिस पर 1980 से झामुमो और सोरेन परिवार का दबदबा रहा है. झामुमो के टिकट पर शीबू सोरेन, दुर्गा सोरेन और सीता सोरेन यहां से विधायक निर्वाचित हो चुकी है. 2005 में झामुमो के बिजय रथ को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने रोक दिया था. इस बार झामुमो के टिकट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा ने एक बार फिर सुरेश मुर्मू ओर दाव लगाया है. पिछले 2 चुनाव में सुरेश मुर्मू लगभग ढाई हजार मतों से पीछे रह गए थे. ऐसी स्थिति में इस बार का मुकाबला काफी रोचक होने का आसार है.
रिपोर्ट-पंचम झा