देवघर(DEOGHAR): राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी आगामी 11 सितंबर को बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देवघर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर पार्टी द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. उनका भव्य स्वागत के लिए पार्टी रणनीति पर काम करना शुरू कर दी है.
पटना से हवाई मार्ग से पहुंचेंगे देवघर
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री का देवघर आगमन 10 सितंबर को होने जा रहा है. यह दोनों आपस में पति-पत्नी हैं. एक राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव है तो दूसरी इसकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी है. बिहार के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री का आगमन 10 तारीख को पटना से देवघर आने वाली विमान से होने वाला है. देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से वह सीध परिसदन जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. आगामी 11 सितंबर की सुबह 7:30 बजे लालू यादव और राबड़ी देवी बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. देश सहित सभी की मंगल कामना बाबा बैद्यनाथ से करेंगे.
उनके आगमन और आवासन को लेकर पार्टी नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान लगातार अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं. 11 तारीख को बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह सीधा परिसदन पहुंचेंगे जहां अल्पाहार करेंगे. फिर दोनों वापस देवघर से पटना हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि इन दिनों लालू और राबड़ी देवी देवताओं के दरबार में हाज़िरी लगा रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा