धनबाद(DHANBAD): ढाई करोड़ के टेंडर के लिए बड़े-बड़े खेल. यह सब हुआ या हो रहा है ग्रामीण कार्य विभाग के टेंडर को लेकर. जिस जगह पर सड़क बननी है वह इलाका सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो का है लेकिन सड़क बनाने की अनुशंसा झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने की है. हालांकि इस सूचना पर सिंदरी विधायक के समर्थक अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराये है. और सवाल किया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में झरिया विधायक कैसे अनुशंसा कर सकती है. भुईंफोड़ मंदिर के पास गोसाईडीह मोहल्ले में बनने वाली ढाई करोड़ की सड़क के लिए 17 नवंबर को टेंडर डाला गया.
पेपर चीन लेने की पुलिस से की गई शिकायत
इसमें भाग लेने वाले आरके कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर रंजन सिंह ने धनबाद पुलिस को लिखित सूचना दी कि टेंडर डालने के लिए जब वह आ रहे थे तो हीरापुर के तिवारी गली के पास उनसे पेपर छीन कर फाड़ दिया गया. इसकी सूचना चीफ इंजीनियर को भी उन्होंने दी. चीफ इंजीनियर पूरे मामले की रिपोर्ट धनबाद से मांगी. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ से रिपोर्ट ली. एसडीओ ने धनबाद थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर कहा कि ऐसी कोई घटना होने का साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस के अनुसार कागजात छीनने की जो जगह बताई गई है, वहां आसपास के लोगों से पूछने पर इसकी पुष्टि नहीं हुई. इधर, पूरे मामले पर दूसरे संवेदक रामनरेश सिंह ने चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा है.
तीन घंटे बाद दी गई पुलिस को सूचना
उन्होंने लिखा है कि घटना के 3 घंटे बाद थाने को सूचना देना यह बताता है कि यह घटना झूठी है. यह भी कहा है कि शिकायतकर्ता दोपहर एक बजे चीफ इंजीनियर कार्यालय, रांची के सीसीटीवी में दिख रहे है. ऐसे में धनबाद में उनसे टेंडर पेपर कैसे छीना जा सकता है. इधर, इस टेंडर को लेकर धनबाद से लेकर रांची तक सरगर्मी है. सूत्र बताते हैं कि टेंडर रद्द करने के लिए यह सब षड्यंत्र रचा गया है. ठेकेदारों के बीच की प्रतिस्पर्धा का प्रतिफल है कि विवाद खड़ा हुआ है. देखना है टेंडर रद्द होता है या फिर पड़े टेंडर को खोला जाता है. या फिर सड़क के काम को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद