गिरिडीह(GIRIDIH): गिरीडीह के डुमरी प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री बैठक हुई. जिसमे लगभग सभी विभागों के अधिकारियों सहित बीस सुत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो बीडीओ सोमनाथ बंकिरा मौजूद रहे. वहीं इसमें पानी की समस्या थानों में मिली शिकायतें, बिजली की समस्या, उत्पाद विभाग सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई.
प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री बैठक
इसके साथ ही दो साल पहले पुराना प्रखंड मुख्यालय में स्थित आवास में हुई ब्लॉक कर्मचारी बिजली देवी की हत्या के मामले पर भी बातचीत की गई. जिसमे दो साल बीत जाने के बाद हत्यारों की पहचान नहीं होने का मामला उठाते हुए जल्द आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की मांग की गई, और इसके साथ ही थानों में चार्टशीट भेजने के एवज में पैसे लेने का आरोप उठाया गया.
विभिन्न मुद्दों को जल्दी सुलझाने की दी गई सलाह
वहीं बैठक में पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से खराब पड़े चापाकल की अब तक मरम्मती नहीं होने की समस्या को उठाया गया. जबकि बिजली विभाग से हाईटेंशन तार नीचे झुलने का मामला उठाया गया था. बैठक में उत्पाद विभाग से शराब दुकानों में नकली शराब सहित प्रिंट रेट से ज्यादा शराब बेचने के मुद्दे को भी उठाया गया. और सभी समस्याओं को संबंधित विभागों से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया गया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार