चतरा(CHATRA) : चतरा में उग्रवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए झारखंड-बिहार बार्डर पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में दो पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद निहत्थे कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों ने टीएसपीसी के हरेंद्र दस्ते पर घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया है.
पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
वहीं नक्सलियों ने हजारीबाग निवासी रामलखन मेहता के मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज पत्थर माइंस पर भी हमला किया. जिले में लगातार संगठन के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन छोटी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. और फिर से गांव में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च आभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित मजदूरों और कर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
एक हफ्ते पहले सीआरपीएफ का टीएसपीसी नक्सलियों के साथ हुआ था भीषण मुठभेड़
बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही जिले के चतरा-पलामू बॉर्डर पर चतरा पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के जवानों का प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुआ था. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी थी. हालांकि खुद पर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. इसके बाद अभियान में शामिल सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर गहन सर्च अभियान चला रहे थे. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का हथियार व भारी मात्रा में सामान बरामद किया था.