धनबाद(DHANBAD):पहली जून को तोपचांची के होटल शान ए पंजाब में बम बाजी, फिर उसी तारीख को तोपचांची के माही होटल में बम बाजी, 5 जून को नया बाजार ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीव आनंद ठाकुर पर धैया में फायरिंग, 27 जून को भूली आजाद नगर में रहने वाले अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर पर फायरिंग ,26 जून को शमशेर नगर के मछली कारोबारी रसीद महाजन के घर फायरिंग. यह तो 5 घटनाएं सिर्फ उदाहरण है. इन मामलों के खुलासे के लिए पुलिस ने एक दर्जन लड़कों को हिरासत में लिया है. इन पर आरोप है कि वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से इनका गहरा लगाव है और उसके कहने पर यह लड़के फायरिंग करते हैं.
फायरिंग गैंग से परेशान पुलिस ने बढ़ाया दायरा
पुलिस इन लड़कों को अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ कई कोणों से चल रही है. कई अधिकारियों को इस में लगाया गया है. जानकारी मिल रही है कि पुलिस उनसे मिले सुराग के आधार पर शनिवार की रात वासेपुर, पांडरपला, लोयाबाद, ईस्ट बसुरिया सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी एसएसपी संजीव कुमार की स्पेशल टीम ने की है. पुलिस की इस कार्रवाई के संबंध में पता चला है कि दो-तीन दिन पहले भूली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था. वह प्रिंस खान का करीबी बताया जाता है.
भोमा राजा के भाइयों सहित कई पर कसने लगा शिकंजा
पूछताछ में उसने प्रिंस खान के लिए फायरिंग करने वाले शूटरों की बाइक का पता बताया .पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में शामिल अन्य लड़कों को पकड़ा. पकड़े गए लड़के गैंग के निर्देश पर कारोबारियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर फायरिंग कर भाग जाते थे. सबसे विशेष बात यह रही है कि पुलिस ने प्रिंस खान के करीबी भोमा राजा के भाइयों को भी उठाया है.
कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
इसके अलावा भी कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वह सभी प्रिंस खान के करीबी बताए जाते हैं. भोमा राजा अभी हाल फिलहाल तक धनबाद जेल में बंद था. लेकिन धनबाद जेल में गैंग्स की ताकत को तोड़ने के लिए पुलिस ने उसे जामताड़ा जेल शिफ्ट कर दिया है. वैसे धनबाद जेल में हुई मारपीट के बाद अब तक 7 लोगों को विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया है. माना जा रहा है कि धनबाद जेल में एक जगह रह कर यह लोग अपराध की घटनाओं की योजना बनाते थे और जेल से ही गैंग संचालित करते थे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो