चैनपुर (CHAINPUR) : नेउरा का मुख्य सड़क इस समय जर्जर हो चुका है. दरअसल चैनपुर थाना के आगे से लेकर नेउरा मोड़ तक जगह-जगह रोड पर बड़ा-बड़ा गड्ढा हो चुका है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क पर गड्ढा नहीं गड्ढे में सड़क है. बता दें कि यह सड़क छत्तीसगढ़ राज्य को भी जोड़ता है. प्रतिदिन इस सड़क से होकर हजारों हजार छोटी एवं बड़ी गाड़ियां होकर गुजरती है. सड़क खराब होने के कारण कई बार सड़क दुर्घटना हो चुका है.
जबकि प्रखंड कार्यालय भी लोग इसी सड़क से होकर जाते हैं. प्रखंड की दूरी 0.5 कि.मी से भी काम है लगभग सभी स्कूल की बसें, अभिभावक एवं स्कूल के बच्चे इसी सड़क से होकर प्रतिदिन गुजरते हैं. सड़क पर वर्षा के पानी गड्ढे में भर जाने के बाद छोटी एवं दोपहिया वाहन को सड़क पार करने में बहुत कठिनाइयां होती है. खराब सड़क का मुख्य कारण हाइवा ट्रक में क्षमता से अधिक माल ढुलाई है. प्रतिदिन 1000 से अधिक हाईवे का परिचालन किया जाता है. जिस सड़क की क्षमता 15 टन की है, वहां 40 से 50 टन माल भरकर हाईवा ट्रक में माल ढुलाई किया जाता है.
पूर्व जिला परिषद ने सड़क का किया विरोध
पूर्व जिला परिषद शैलेंद्र कुमार सैलू ने खराब सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सांसद एवं विधायक हमेशा इसी सड़क से होकर क्षेत्र भ्रमण के लिए आते जाते हैं. लेकिन उनका ध्यान इस पर कभी नहीं गया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को इस पर कार्रवाई करने की जगह संरक्षण दिया जाता है. जबकि सभी हाईवे ट्रक चैनपुर थाना, चैनपुर प्रखंड कार्यालय एवं वन विभाग के चेक पोस्ट से होकर गुजरती है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अभिलंब सड़क का मरम्मत किया जाए एवं हाईवे ट्रक का मार्ग बदलकर दूसरा मार्ग किया जाए. ताकि सड़क की स्थिति अच्छी बनी रहे.
मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनता
इस दौरान मौके पर राजेश कश्यप, सुशील कश्यप, देवव्रत प्रसाद, सुमित ठाकुर, राजमणि कमलापुरी, सुरेश दास, मानमती कुंवर, बिट्टू चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी इरशाद आलम, दानिश आलम के अलावा राजकुमार विश्वकर्मा मौजूद थे.
रिपोर्ट. अमित कुमार