दुमका(Dumka): त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणाम के साथ-साथ झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आने पर एनडीए में खुशी की लहर है. चुनाव परिणाम से उत्साहित जिले के भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने शहर के टीन बाजार चौक पर जमकर होली खेली. डीजे की धुन पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आए. वहीं सांसद सुनील सोरेन ने चुनाव परिणाम आने के बाद प्रेस रिलीज जारी कर मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है. रामगढ की जनता ने झारखंड में आने वाले भविष्य के संकेत दिये है.
सुनील सोरेन ने कहा कि दो राज्यों के परिणाम से स्पष्ट है कि आज देश की जनता भाजपा के साथ है. इधर झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत ने यह संकेत दे दिया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पराजय निश्चित है. राज्य की जनता महागठबंधन की सरकार से त्रस्त है. जनता 2024 के आम चुनाव का इन्तज़ार कर रही है ताकि हेमंत सोरेन की सरकार को धूल चटा सके. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकास कर रहा है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा रहा है.
इधर झारखंड में हेमंत सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. चुनावी वायदों से भागने का काम किया है. लोग अब उनकी बातों में आने वाले नहीं. लोग महागठबंधन की सरकार की असलियत जान चुके हैं कि उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ और करने के लिए कुछ भी नहीं है. रामगढ़ की जनता ने एनडीए प्रत्याशी को भी जीत दिला कर साबित कर दिया है कि उन्हें भ्रष्ट शासन व्यवस्था नहीं चाहिए. ऐसे में इस राज्य में अगले वर्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से फिर से सत्ता प्राप्त करेगी और झामुमो - कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को उखाड़ फेंकेगी.
रिपोर्ट: पंचम, झा, दुमका