रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में अब करीब सभी सीट पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है.चतरा से कांग्रेस ने के एन त्रिपाठी के नाम पर मुहर लगा दिया.इसके साथ ही चतरा में जश्न का माहौल बन गया.पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी चतरा के प्रसिद्ध नगर मां भगवती मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया है.इस दौरान माता के सामने नतमस्तक हो कर जीत की मुराद मांगी है.साथ ही देश और राज्य में खुशहाली की कामना मां से किया है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे.
जैसे ही त्रिपाठी चतरा पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूल माला देकर किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समर्थकों के साथ इटखोरी मंदिर के लिए रवाना हो गए. जगह जगह पर कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद रहे.साफ है कि इस सीट राजद भी ताल ठोक रही थी. लेकिन कांग्रेसियों की मांग थी कि यहां कांग्रेस ही उम्मीदवार दे. अब उम्मीदवार की घोषणा हुई तो सभी कार्यकर्ताओं में अलग सा उत्साह है.अब चुनाव के प्रचार प्रसार में भी लग गए है.
के एन त्रिपाठी ने कहा कि मां नगर भगवती मंदिर इतिहासिक है. मां के दरबार में हाजरी के बिना चुनावी प्रचार की शुरुआत नहीं कर सकते है. मां भगवती चतरा समेत पूरे देश के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. साथ ही कांग्रेस पार्टी की जीत हो इसे लेकर मिन्नत और मुराद मांगी है.