Ranchi News - झारखंड में उत्पाद विभाग ( Excise Dept.) में सिपाही पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी.वैसे यह प्रक्रिया अभी रोक दी गई है लेकिन जितने दिनों तक नियुक्ति के लिए दौड़ प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ.वह बड़ा ही दुखद रहा क्योंकि झारखंड के 12 नौजवानों की मौत हो गई.सरकारी नौकरी की चाहत में नियुक्ति पत्र तो नहीं मिला लेकिन उनकी जान चली गई. वैसे हेमंत सरकार ने फिलहाल इस फिजिकल टेस्ट को रोक दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अभ्यर्थियों की मौत का मुद्दा गरमाया
भारतीय जनता पार्टी सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया में युवाओं की मौत के मामले को बड़ा मुद्दा बना दिया है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार हर गंभीर आरोप लगाए असम के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार पर हमला बोला और नियुक्ति प्रक्रिया रोकने की मांग की थी उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी में इस तरह की दौड़ प्रतियोगिता यानी फिजिकल टेस्ट नहीं होना चाहिए था.नौकरी की चाहत रखने वाले युवा काल के काल में समा गए. भाजपा ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 1-1 लाख रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की है.इस कड़ी में ओरमांझी के एक गांव के रहने वाले अजय कुमार महतो के परिजनों को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 100000 रुपए सहायता राशि दी.
भाजयुमो ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समीप इन मृतक अभ्यर्थियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में महा महानगर भाजपा के भी नेता शामिल हुए हेमंत सरकार तैयार आरोप लगाया गया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हड़बड़ी में उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है.यही कारण है कि कई अभ्यर्थियों की मौत हो गई है.