रांची (RANCHI) : मणिपुर से पिछले 2 महीने में से लगातार हो रहे हैं हिंसा और महिलाओं के साथ अत्याचार के खिलाफ देशभर में लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है. वहीं विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमलावर है. देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. इसी को लेकर अब झारखंड की राजधानी रांची में भी लगातार प्रदर्शन जारी है. आदिवासी महिला संगठनों और स्कूल की छात्राओं द्वारा इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. वही प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दो का नारा जोरो-शोरो से लगाया जा रहा है.
फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर दोषियों को फांसी देने की मांग
झारखंड की विभिन्न महिला संगठनों की ओर से मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ दरिंदगी और हिंसा के विरोध में राँची के फिरायालाल चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में उर्स लाइन स्कूल की स्कूली छात्राएं भी शामिल थी. इनका कहना है कि लगभग 3 महीनों से हमारे देश का एक राज्य मणिपुर जल रहा है, पर प्रधानमंत्री और इस देश के गृह मंत्री चुपचाप देखते रहे, विदेश की सैर करते रहे. मणिपुर में खनिज संपदा है उसकी लूट के लिए मणिपुर को जलने दिया गया. अब इनकी मांग है कि मणिपुर में जो आदिवासी महिलाओं के साथ विभत्स घटना सामने आई उसके आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर फांसी दी जाए. वहीं मुख्यमंत्री वीरेन सिंह को बर्खास्त किया जाए.
जानिए पूरा मामला
इस मामले में आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से मणिपुर में लगातार हिंसा चल रहा है. इसी बीच वहां से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस वीडियो में कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है वही कुछ लोग उन्हें गलत तरीके से लगातार छूते दिखें और इतना ही नहीं उनका बलात्कार भी किया गया . इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अब काफी आक्रोशित है ट्विटर पर लगातार मणिपुर सीएम को इस्तीफा देने की मांग चल रही है. वही देश के अलग अलग राज्य में विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.