गुमला (GUMLA) : गुमला के भरनो में एकलव्य विद्यालय बन रहा है. इस स्कूल के निर्माण का औचक निरीक्षण करने के लिए आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा वहां पहुंचे. स्कूल के भवन निर्माण में प्रयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया. उनके साथ कई अन्य लोग भी. निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने अधिकारियों से कई सवाल पूछे. निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया.
आदिवासी कल्याण मंत्री के निरीक्षण के बारे में विस्तार से जानिए
झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा भरनो प्रखंड के सुकुरहुटू गांव में बन रहे एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ प्रखंड के कई अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने विद्यालय निर्माण में प्रयोग में लाई जा रही सामग्री मसलन ईंट, बालू, चिप्स, सीमेंट के बारे में जानकारी ली. उनकी गुणवत्ता की जांच का प्रयास किया. फौरी तौर पर उन्होंने पाया कि संवेदक जिन सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहा है. वह गड़बड़ हैं. ईंट को पटक कर देखा तो वह टूट गई. चमरा लिंडा निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. ठेकेदार के प्रतिनिधि को भी मंत्री ने जमकर डांट भी लगाई. इस निरीक्षण के दौरान आईटीडीए डायरेक्टर रीना हांसदा के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन और मुखिया सुशील उरांव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.