रांची (RANCHI): दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का समापन कुछ देर में होगा. समापन समारोह को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से लेजर, ड्रोन शो लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. साथ ही आतिशबाजी का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई एक पहल की तारीफ हर कोई कर रहा है. लोग आज आदिवासी संस्कृति रहन सहन के बारे में जान सके है. एक अलग का उत्साह झारखंड के लोगों में देखने को मिला है. समापन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तामाम मंत्री कार्यक्रम में मौजूद है.
समापन समारोह में नन्दलाल नायक की प्रस्तुति पर महोत्सव में लोग झूमने को मजबूर होंगे. इसके साथ ही आदिवासी नृत संगीत से पूरा रांची झूम रहा है. विभिन्न राज्यों से रांची पहुंचे आदिवासी जनजाती इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति के जरिये लोगों के मन को मोह लिया है.
32 आदिवासी जनजाति के लोगों ने लिया भाग
बता दे कि झारखंड आदिवासी महोत्सव को लेकर पूरे राज्य और देश के लोगों की निगाह रांची पर टिकी है. इस महोत्सव में 32 आदिवासी जनजाति के लोगों ने भाग लिया है. महोत्सव के जरिये पूरे देश ने देखा कि कैसे आदिवासी समाज के लोग रहते है, खान पान, संगीत के बारे में जानकारी मिली है.
रिपोर्ट. समिर हुसैन