देवघर(DEOGHAR): दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर आज पटना से हावड़ा के लिए बंदे भारत ट्रेन का ट्रायल लिया गया. सुबह 8 बजे पटना से चलने वाली यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से लगभग 11 बजे जसीडीह स्टेशन पहुँची. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन परिसर में उपस्थित रहे.
इस मार्ग से गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन
हाई स्पीड बंदे भारत ट्रेन में सफर करने का संताल परगना सहित आसपास के जिलों के लोगों का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. संताल परगना का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला जसीडीह स्टेशन पर भी यह ट्रेन रुकेगी. पटना से चलकर हावड़ा तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज सफल ट्रायल किया गया. यह ट्रेन सुबह 8 बजे पटना से खुली और पटना सिटी,मोकामा, लक्खीसराय होते लगभग 11 बजे जसीडीह पहुंची. यहां से खुलने के बाद यह ट्रेन का हावड़ा पहुंचने से पहले आसनसोल स्टेशन पर इसका स्टॉपेज होगा.
लोगों में ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
ट्रायल के दौरान अभी इसका अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घण्टा है. ट्रैक जब इसके अनुरूप हो जाएगी तब इसकी स्पीड और बढ़ जाएगी. जसीडीह स्टेशन पर इस ट्रेन के पहुंचने पर लोगों द्वारा सेल्फी लेने की होड़ मच गई. जसीडीह स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है इसकी खुशी स्थानीयों में साफ देखी जा सकती है. जसीडीह के स्टेशन मैनेजर रवि शंकर ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल के दौरान जसीडीह में ठहराव इनके लिए ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. ट्रेन शुरू होने से पटना और हावड़ा जाने वाले यात्रियों को अब पहले से आधा समय लगेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा