रांची (RANCHI) : अब रांची से जयपुर तक का सफर और भी आसान होने वाला है. जिन लोगों को इस रूट में आवागमन करना है उनलोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. पहली बार रांची से जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी. सीधी विमान सेवा नहीं होने की वजह से लोगों को दिल्ली या कोलकाता होकर जयपुर जाना पड़ता है. रांची से जयपुर को विमान सेवा से जोड़ने की मांग लंबे समय से चल रही थी. एक साल से ऑपरेशनल कारणों से बंद एयर इंडिया ने फिर रांची से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही विमान सेवा शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह सेवा पूरे सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी. वही इंडिगो विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह विमान सुबह 9:05 बजे रांची पहुंचेगा और यहां से सुबह 9:35 बजे जयपुर के लिए उड़ेगा. इस डायरेक्ट सेवा की मदद से लोगों का सफर और भी आसान होने वाला है. इंडिगो की तरफ से यह सेवा 23 मई से शुरू होने की संभावना है.
इसके अलावा ये सेवाएं भी होंगी शुरू
जयपुर डायरेक्ट विमान सेवा के अलावा इंडिगो रांची से न्यू गोवा एयरपोर्ट के लिए भी विमान सेवा शुरू करने वाली है. वहीं कंपनी रांची से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू करेगी. इधर दूसरी तरफ नई विमान कंपनी आकाशा एयरलाइंस भी रांची से बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. जिससे अब लोगों को इस रूट की टिकेट्स की कमी से थोड़ी राहत मिलने वाली है.
रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे