रांची(RANCHI)- रांची जिला में परिवहन विभाग ने लक्ष्य अधिक पैसे बटोरे हैं. वसूली अभियान चलाकर अधिक से अधिक राशि वसूली गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रहित किया गया है. राजस्व संग्रहण का प्रतिशत 111.28 रहा है.
वैसे लक्षित वर्ष में 30163.23 लाख रुपए के विरुद्ध 33567.00 लाख रुपए वसूले गए. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 22 में परिवहन विभाग द्वारा 27500 लाख रुपये लक्ष्य था. इधर जिला परिवहन पदाधिकारी यानी डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन यानी 31 मार्च, 2023 को भी सड़कों पर तैनात रहे और वाहनों की चेकिंग करते रहे. इससे भी खजाने में पैसे आए हैं.
31 मार्च को चेकिंग अभियान में उन्होंने 154 वाहनों के डाक्यूमेंट्स की जांच की. इनमें से 32 वाहनों से 2 लाख 55 हजार का जुर्माना वसूला गया.एक वाहन को जब्त कर थाने में रखा गया है. डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रहण के लिए रांची जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की. मालूम हो कि प्रवीण कुमार प्रकाश खुद भी समय-समय पर दिन हो या रात, सड़कों पर उतर कर वाहनों की चेकिंग करते रहे हैं.उनके इस प्रयास का भी अच्छा असर पड़ा है.
