धनबाद(DHANBAD): स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर धनबाद का परिवहन विभाग एक बार फिर सक्रिय हुआ है. विभाग ने बच्चों को लेकर स्कूल आने जाने वाले वाहनों की जांच करने की कार्रवाई शुरू किया है. धनबाद जिला परिवहन अधिकारी ने सभी स्कूलों को चिट्ठी लिखी है और स्कूल में चलने वाले वाहनों की पूरी जानकारी मांगी है.
इन चीजों की की जाएगी जांच
परिवहन विभाग को अभी सभी स्कूलों से वाहनों की सूची नहीं मिली है. लेकिन तैयारी है कि सूची मिलते ही सभी वाहनों की पहले तो फिटनेस जांच की जाएगी, उसके बाद बसों के कागजात की जांच भी होगी. यह भी देखा जाएगा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर बसों में क्या इंतजाम है, बसों में मेडिकल किट रहता है या नही, खिड़की पर जाली का इंतजाम किया गया है अथवा नहीं, कितने बच्चों को ले जाया जाता है, उनके बैठने की व्यवस्था है कि नहीं.
स्कूल बस अभिभावकों के चिंता का बड़ा कारण
आपको बता दें कि धनबाद में स्कूल बसें भी अभिभावकों के लिए परेशानी का एक बहुत बड़ा कारण है. स्कूल बस बच्चों को लाने और ले जाने में इतना अधिक समय लेते हैं कि अभिभावक निजी वाहनों पर अधिक विश्वास जताते हैं. नतीजा है कि छोटी-छोटी गाड़ियां को स्कूली वैन बनाकर धनबाद में यह काम खूब किया जाता है. अभी हाल ही में स्कूली बच्ची के अपहरण वाहन चालक द्वारा करने की कोशिश का मामला सामने आया था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद