रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अनूप बिरथरे को रांची के नए डीआईजी की जिम्मेवारी मिली है. वहीं अनिल पाल्टा को होमगार्ड का डीजी सह अग्निशमन का महासमादेष्टा बनाया गया है, इससे पहले वे रेल डीजी के पद पर कार्यरत थे. जैप एडीजी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम का अध्यक्ष सह एमडी बनाया गया है. इसके अलावा ट्रेनी डीजी अनुराग गुप्ता का भी तबादला करते हुए उन्हें सीआइडी डीजी बनाया गया है.
बता दें कि सीआइडी एडीजी के पद को अब डीजी रैंक में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही पंकज कंबोज, आइजी रांची प्रक्षेत्र आइजी एसीबी, आइजी रांची और मनोज कौशिक, प्रतीक्षारत आइजी मुख्यालय के प्रभार में रहेंगे.
तीन सालों के बाद मिला रांची को ट्रैफिक एसपी
इन तबादलों में रांची को तीन सालों के बाद नया ट्रैफिक एसपी मिला है. हारिस बिन जमां को रांची का नया ट्राफिक एसपी बनाया गया है. इससे पहले वे गिरिडीह के एएसपी थे. इसके साथ ही जमशेदपुर के एएसपी को शुभांशु जैन रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है. काफी दिनों से रांची के सिटी एसपी का पद रिक्त था.
झारखंड को मिले 10 नए आईपीएस
इन तबादलों के अलावा झारखंड को 10 नए आईपीएस अधिकारी भी मिले हैं. 2021 में यूपीएससी पास करने वाले 200 आईपीएस अधिकारियों में से 10 अधिकारियों को झारखंड कैडर अलॉट किया गया है. इन कैडरों में बिहार के दिव्यांशु शुक्ला और शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैय्यद मुस्तफा हाशमी, उत्तर प्रदेश के ऋषभ त्रिवेदी और विपिन दुबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा और झारखंड के नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर शामिल हैं.