रांची(RANCHI): राज्य में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में बड़े स्तर पर तबादला हुआ है. तबादले के पीछे के कई कारण बताए जा रहे हैं. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 51 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
जानिए किस स्तर के अधिकारियों का हुआ है तबादला
विभागीय अधिसूचना के अनुसार कुल 51 पदाधिकारियों का तबादला हुआ है.इन पदाधिकारियों में 34 उत्पाद दारोगा और 17 सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों शराब की बिक्री में कथित रूप से अनियमितता की शिकायत मिली थी.यह तबादला उसी कड़ी में कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. कई पदाधिकारी जो रांची में पदस्थापित थे उन्हें दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है.